Chilli garlic Mushroom recipe
November 14, 2020

चिली गार्लिक मशरूम बानाने की सामग्री Ingredients for Chili Garlic Mushroom
- ● 4 टमाटर (स्लाइस में कट हुआ)
- ● 400 ग्राम मशरूम (स्लाइस में कट हुआ)
- ● 2 चम्मच मक्खन
- ● 5 सूखी लाल मिर्च
- ● हरी मिर्च
- ● 6 कलिया लहसुन (बारीक कटी हुई)
- ● 4 चम्मच नींबू का रस
- ● नमक (स्वाद अनुसार)
- ● काली मिर्च (स्वाद अनुसार)
गार्निशिंग के लिये
● हरा धनिया
चिली गार्लिक मशरूम बनाने की विधि recipe of Cream of Chili Garlic Mushroom
● चिली गार्लिक मशरूम बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में मक्खन लीजिये और उसे
पिगलने दीजिये.
● अब इसमें लहसुन, लाल मिर्च और हरी मिर्च डालकर 2 मिनिट तक हाई फ्लेम पर पकाये.
● बाद में इसमें मशरूम डाल कर हाई फ्लेम पर 4 मिनिट तक पकाएं.
● आखिर में उसमे कटे हुये टमाटर के स्लाइस, नमक, मिर्च ऑनर नींबू का रस डालकर
माध्यम आंच पर 5 मिनिट तक पकाएं.
● सर्विंग प्लेट में परोसे और हरे धनिये से गार्निश करे.
● लीजिये तैयार है आपका गरमा-गरम चिली गार्लिक मशरूम.